बरेली: हत्या के खुलासे में लगीं छह टीमें, अधिकारी कर रहे रात्रि कैंप
बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ के जगदीशपुर गांव में महिला की हत्या का खुलासा करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा ने गांव में रात्रि कैंप कर पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं एसपी अपराध ने भी गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या में कोई जानकार ही शामिल हो सकता है।
गांव जगदीशपुर में खेत पर गईं उर्मिला (55) पत्नी वेदप्रकाश की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार महिला की जिस जगह पर हत्या की गई है, वहां पर दो रास्ते हैं। आरोपी को इसकी पहले से जानकारी होगी और वह क्षेत्र का रहने वाला ही हो सकता है।
पुलिस ने कुछ आपराधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है, लेकिन अब तक हत्यारोपी तक पुलिस पहुंच नहीं सकी है। कुछ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस के अनुसार महिला का कोई जानने वाला भी हत्यारोपी हो सकता है। आरोपी ने जिस जगह पर हत्या की है, वह जगह अधिक सुनसान नहीं है। वहीं मृतका के परिजनों ने पड़ोस के गांवों के कुछ जुआरियों पर आशंका जताई है।
छह टीमों का किया गया गठन
पुलिस अधिकारियों ने घटना का खुलासा करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। इनमें एसओजी, क्राइम ब्रांच, शाही और शीशगढ़ और दो इंस्पेक्टर क्राइम की टीमों को लगाया गया है। दिन में एसपी अपराध और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने भी गांव और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस ने दी हिदायत
एसपी अपराध मुकेश प्रताप सिंह क्षेत्र के कई गांवों में गए और लोगों को हत्याओं का सिलसिला रोकने के लिए जागरूक किया। उन्होंने गांव-गांव जाकर लाउडस्पीकर से महिलाओं से कहा कि वे खेतों पर जाएं तो ग्रुप में जाएं। इससे वे सुरक्षित रह सकती हैं। यदि हो सके तो साथ में एक दो पुरुष को भी ले जाएं। यदि कहीं पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस सुरक्षा में किया अंतिम संस्कार
उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार पुलिस सुरक्षा में मंगलवार दोपहर 12 बजे कर दिया गया। उर्मिला देवी की मौत से पति वेदप्रकाश, बेटा चेतन व विपिन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर लगातार हो रही महिलाओं की हत्याओं से क्षेत्र की महिलाओं में भय व्याप्त है। वहीं खुलासा न होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
एसपी अपराध ने ली बैठक
एसपी अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने शाही थाने में पहुंचकर सभी चौकीदारों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि गांवों में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर बनाए रखें। यदि कोई संदिग्ध लगे तो तुरंत थाना प्रभारियों को बताएं। लगातार हो रही हत्याओं में पुलिस अब तक दो मामलों में ही खुलासा कर सकी है।
घटना के खुलासा के लिए सभी टीमें सक्रिय हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्वयं गांव में रात्रि कैंप कर रहा हूं।
- मुकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात
ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप
