मीरजापुर: मार्बल की दीवार गिरने से महिला समेत दो की मौत, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मीरजापुर। शहर के थाना कोतवाली के कटरा क्षेत्र अंतरगत शास्त्री पुल के पास मसाले की फैक्ट्री में काम करते समय मार्बल की दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर की मसाले की फैक्ट्री है। यहां काम करने वाले दो मजदूरों शाहजहां, पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा उम्र लगभग 40 वर्ष व राकेश वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर थाना कोतवाली शहर उम्र लगभग 30 वर्ष की सेलवान मार्बल की दीवार गिरने से मृत्यु हो गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: छेड़छाड़ के दोषी को कोर्ट ने सुनाई तीन साल के कारावास की सजा, लगाया अर्थदंड

संबंधित समाचार