शाहजहांपुर: तिकुनिया चौराहे पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव कुसुमा में बुआ के घर रिश्तेदारी में आए पीलीभीत के युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर बाद गुरुवार को करीब तीन बजे तिकुनिया चौराहे पर घटी।
युवक को गोली मारने से भगदड़ मच गई। कई दुकानदारों ने अपने शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं। हमलावार मौके से भाग निकले। सूचना पर सीओ पुवायां ने मौका मुआयना किया। मृतक के पिता की तहरीर पर पांच को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं।
गांव कुसुमा निवासी राजपाल के पुत्र अमरजीत ने बताया कि उसका ममेरा भाई धर्मेंद्र कुमार पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव गजरौला निवासी है। धर्मेंद्र कुमार यहीं लिटर डालने वाली मिक्सर मशीन चलाने का काम करता है। गुरुवार को वह धर्मेंद्र कुमार के साथ तिकुनियां मार्केट में मोबाइल बनवाने गया था।
गांव निवासी पड़ोसी शिवम उर्फ नन्हें अपने साथी बृजकिशोर पुत्र कमलेश, बब्बन और दो अज्ञात लोगों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर शिवम ने अमरजीत पर तमंचा ताना तो अमरजीत ने उसका हाथ पकड़ लिया।
पकड़ से छूटते ही शिवम ने गोली चला दी, जो अमरजीत के साथ मौजूद धर्मेंद्र के पेट के ऊपर पसलियों में जा लगी। तमंचे से फायर और गोली लगने से धर्मेंद्र के गिरते हुए बाजार में भगदड़ मच गई।
आरोपी तमंचा लहराता हुआ भाग निकला। इस दौरान लोगों ने दुकानें तक बंद कर दीं। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने घायल हो सीएचसी भेजा, जहां से उसे जिले पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
-अशोक कुमार मीणा, एसपी
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिला बदर अपराधी को गोली मारकर किया घायल, दुकान का किराया मांगने पर हुआ था विवाद
