बरेली: रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

बरेली: रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

बरेली, अमृत विचार। यातायात माह के अंतिम दिन गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित रवींद्रालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट और पुलिस कर्मियों ने सहभाग किया।

इस दौरान एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह व एसपी सिटी राहुल भाटी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद, निबंध, प्रतियोगिता से जागरूक किया गया।

रैली चौकी चौराहा, पटेल चौक होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना जरूरी है।

कार्यक्रम में एनसीसी छात्रों द्वारा यातायात माह के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीओ हर्ष मोदी, सीओ अनीता चौहान, सीओ आशीष प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।

नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला 1.78 लाख का जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एक महीने में पुलिस ने 14 हजार 557 वाहनों का चालान करके एक करोड़ 78 लाख 55 हजार 300 रुपये का शुल्क वसूल किया। एसपी यातायात ने बताया कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग