काशी हिंदू विवि. में शुरू हुआ नया बवाल!, सैकड़ों की संख्या में सेंट्रल आफिस पहुंचे छात्र, लगाए नारे, जानिये क्या है मामला
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों ने शुक्रवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल ऑफिस जा रहे छात्रों को सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
छात्र-छात्राओं का कहना था कि कुलपति जी छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विश्वविद्यालय हैं इनमें सम्बद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं किया जा रहा है।
जिसके कारण छात्राओं में काफी निराशा है। छात्रों ने कहा कि ये ही एक ऐसा मौका होता है जब सभी छात्र-छात्राएं जो भी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होते हैं, सभी इकट्ठा होते हैं तथा अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। विपुल कुमार ने कहा कि बीएचयू में हो रहे छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव को लेकर हम आज सेंट्रल ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीएचयू दीक्षांत समारोह में एक नया निर्णय जारी किया गया है। जो परंपरा पिछले 102 सालों से चला आ रही है उसको बीएचयू ने तोड़ने का प्रयास किया है। बीएचयू से जो सम्बद्ध विश्वविद्यालय हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय का कहना है कि उनका दीक्षांत समारोह उनके ही विश्वविद्यालय पर होगा। उनका बीएचयू से कोई नाता नहीं है।
उनका कहना है कि जब से दीक्षांत समारोह हो रहा है, सभी विश्वविद्यालय कैंपस में इकट्ठा होते हैं और यहीं पर सबको डिग्री प्रदान की जाती है। 16 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होने वाला है जिसमें लगभग 7 हजार छात्र छात्राएं जुड़े हुए हैं। सारे छात्र-छात्राएं इस निर्णय के बाद से बहुत मायूस हो गए हैं। उनके अंदर जो एक उत्साह था वह धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है।
छात्र विपुल ने कहा कि हम बीएचयू प्रशासन से निवेदन करते हैं कि ऐसा निर्णय करें जिससे किसी भी छात्र-छात्रा को परेशानी न हो। छात्र विपुल ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हम लोग यहीं पर बैठे रहेंगे। छात्र ने कहा कि अगर उनको ऐसा लगता है कि बिना सम्बद्ध विश्वविद्यालय के हम लोग दीक्षांत समारोह करा लेंगे तो हम लोग इसका पूर्ण रूप से विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें: नोएडा में गौकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
