Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
उन्नाव में चार मासूम बच्चों का हत्यारोपी पिता गिरफ्तार।
उन्नाव में पुलिस ने अपने ही चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के बारासगवर थानांर्गत गांव लालमनखेडा गांव में 13 दिन पूर्व हुई चार बच्चों की मौत के मामले में मां ने अपने पति पर बच्चों की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बिना जांच के चारों की मौत करंट से बता मामला दबाए रखा था। लेकिन, बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को जेल भेजा गया है।
बता दें कि लालमनखेड़ा गांव में बीती 19 नवंबर को चार सगे भाई-बहनों की मौत के बाद पुलिस द्वारा पहले दिन से ही करंट से मौत बताया गया था। लेकिन अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद सभी के बिसरे सुरक्षित किए गए तो मामला संदिग्ध हो गया। बच्चों को जहर देकर मारने की चर्चा का पुलिस ने पुरजोर खंडन किया। बीती 21 नवंबर को पिता वीरेंद्र ने भी जहर निगल लिया था।
बाद में उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह अपने चारों बच्चों की हत्या की बात कबूल करते दिखा था। लेकिन पुलिस ने उसे मानसिक रोगी बता केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करा दिया था। इधर, बच्चों की मां शिवदेवी ने भी बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। लेकिन पुलिस इससे इंकार करती रही।
केंद्र और राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भी मामले को संज्ञान लिया। सांसद साक्षी महाराज भी पीड़ित परिवार से मिलने गए। इस दौरान परिवार ने पुलिस पर आरोप भी लगाए। इसके बाद पत्नी की तहरीर पर बच्चों के पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई थी। शुक्रवार को बच्चों की हत्या के आरोपी पिता वीरेंद्र पुत्र स्व. द्वारिका को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: बनियान पहनकर थानाप्रभारी महिला डेस्क पर बैठे, फोटो वायरल होने पर अधिकारियों ने किया लाइन हाजिर
