दुल्हन बनने से पहले ही मौत की नींद सुला दी गई युवती, घर के पास मिली लाश - जीजा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। एक दिन बाद रविवार को घर में बारात आनी थी। लेकिन शादी वाले घर में शहनाइयों की गूंज की जगह मातम छा गया। शादी के एक दिन पहले युवती की हत्या कर घर से कुछ दूर उसकी लाश फेंक दी गई। सुबह जब घर वालो को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव की है। वहीं इस मामले में युवती के परिजनों ने अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी है। 

 जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव निवासी रामचंद्र बिंद खेती-किसानी करते हैं। रविवार को रामचंद्र की पुत्री रीना की बारात आनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। युवती की बारात उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर से आनी थी। घर में खुशी का माहौल चल रहा था, सारे रिश्तेदार पहुंच चुके थे। परिजनों ने बताया की रात तकरीबन बारह बजे तक घर के सभी सदस्य खाना खा कर सोने चले गए। रीना भी सोने के लिए अपने कमरे में चली गई। 

4 - 2023-12-02T140503.127

रविवार को सुबह घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर बरईपुर गांव के बगीचे की तरफ सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने रीना की खून से सनी लाश देखा तो दंग रह गये। रीना का मुंह किसी भारी पत्थर से कुचला हुआ था। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर रोते बिलखते पहुंच गए। लाश देख कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसओ आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

परिजनों ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सरायइनायत में युवती की हत्या के मामले में परिजनों ने उसके जीजा यानी अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जीजा मृतका की बहन यानी अपनी पत्नी को सात महीने पहले ही छोड़ चुका है। परिजनों का आरोप है कि वह छोटी बेटी से शादी करने का लगातार दबाव डाल रहा था। आरोपी सूरत में रहकर नौकरी करता है, लेकिन जब उसे साली की शादी तय होने की जानकारी हुई तब वह काम छोड़कर वापस आ गया था। घटना के बाद से वह फरार है। एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में पकड़ा गया बड़ा Sex racket, स्पा सेंटर में बेहद आपत्तिजनक हालत में मिले 65 लड़के-लड़कियां

संबंधित समाचार