बहराइच: जिला आगमन पर कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत से अभिभूत दिखे कांग्रेस प्रदेश सचिव, कहा- झूठी और फरेबी बीजेपी...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मेजर राना शिवम सिंह को दायित्व मिलने के बाद शनिवार को बहराइच आगमन पर स्वागत किया गया। घाघरा घाट पर बसनेरा के पूर्व प्रधान प्रदीप शुक्ला एवं रानीपुर तिलक के अनुज कुमार, जरवल में नगर अध्यक्ष शादाब पहलवान, बढौली मोड़ पर एवं देवलखा चौराहा पर कांग्रेस नेता हसनैन खान, फखरपुर में युवा नेता गौरव मिश्र व टिकोरा मोड़ पर युवा कांग्रेस नेता विपुल मिश्र द्वारा स्वागत हुआ।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव मेजर राना शिवम सिंह ने कहा कि नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वो पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की राय की जाएगी। केंद्र में आगामी सरकार कांग्रेस की रहेगी क्योंकि देश की जनता झूठी और फरेबी भाजपा सरकार का काला सच जान चुकी है। कांग्रेस जनों द्वारा इस ऐतिहासिक स्वागत के वो सदैव ऋणी रहेंगे।

इंदिरा स्टेडियम स्थित मेजर राना शिवम सिंह के आवास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। इस अवसर पर मुकुंद जी शुक्ल, मो. सलमान पप्पू, विनोद मिश्र, बबलू, उमेश तिवारी, परशुराम गुप्ता, राम सेवक वर्मा, उमेश चंद्र मिश्र, वैधनाथ चौधरी, शिवा मिश्रा, राहुल मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, शकील, अहद, अंकित तिवारी, सूरज चतुर्वेदी, सरोज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, निपुण लक्ष्य की देखी स्थिति, प्रिंसिपल से कहा- इस बात पर करें फोकस!

संबंधित समाचार