Agra accident : एनएच पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 सवारियों की मौत - कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। थाना सिकंदरा इलाके में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण दुर्घटना में उसमें बैठी 5 सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद है। 

मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है । मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा है साथ ही मृतकों की शिकायत कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। 

ये भी पढ़ें -दुल्हन बनने से पहले ही मौत की नींद सुला दी गई युवती, घर के पास मिली लाश - जीजा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

संबंधित समाचार