शाहजहांपुर: बंडा में एनआईए का छापा, आरोपी और लैपटॉप-फोन बंग्लुरू ले गई टीम, जाली नोटों से जुड़ा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बंडा के तीन मोहल्लों के पांच घरों में छापेमारी कर पकड़े थे तीन लोग, पूछताछ के बाद दो को छोड़ा, एक आरोपी पर मामला दर्ज

शाहजहांपुर,अमृत विचार: जाली नोट छापकर बेचने के मामले में शक के घेरे में आए एक युवक को एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) बंगलुरू की तीन सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट भेजा गया है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम को सूचना मिली थी कि बंडा में कुछ लोग नकली करेंसी निर्माण और उसकी बिक्री किए जाने के मामले में जुड़े हुए हैं।

इसी सूचना के आधार पर एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार शाम को ही बंडा में डेरा डाल दिया। स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने रामनगर, पटेलनगर और बालाजी मोहल्लों में पांच मकानों में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी आदित्य सिंह उर्फ विवेक ठाकुर शक गहरा गया। उसके पास से एनआईए टीम ने एक लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

आदित्य पर एनआईए की टीम ने कूट रचित करेंसी को बैंक के असली नोटों के रूप में उपयोग में लाने और साक्ष्य मिटाने आदि धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहीं एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि बंगलुरू की एनआईए टीम ने नकली करेंसी निर्माण और विक्रय किए जाने के मामले में बांछित आदित्य सिंह उर्फ विवेक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: डीआरएम ने किया यात्री सुविधाओं और रोजा में रिमॉडलिंग कार्यों का निरीक्षण

संबंधित समाचार