Banda News: बालू चोर की पिटाई से घायल की कानपुर में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप
बांदा में बालू चोर की पिटाई से घायल की कानपुर में मौत।
बांदा में बालू चोर की पिटाई से घायल की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया है ।
बांदा, अमृत विचार। सक्रिय बालू चोर गैंग की पिटाई से किसान की मौत हो गई। परिजनों ने पप्पू विधायक, भूरा, छोटा भैया, राकेश नाम के बालू चोरों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। यह पहले भी एक खनिज अधिकारी पर हमला कर चुका है।
शहर कोतवाली के केन नदी तट पर कुछ दिन पूर्व बालू निकालने को लेकर किसान को पीट कर मरणासन कर दिया था। किसान ने इलाज के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया है । पप्पू विधायक पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सिटी का कहना है कि सब्जी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। उसका मुकदमा भी दर्ज है उसी हमले में घायल चुनुवाद की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति का कत्ल... कानपुर की इन दो घटनाओं ने रिश्ते को किया कलंकित
