Lucknow University 66th Convocation:पद्मश्री डॉ बलराम भार्गव होंगे chief guest, LU वीसी ने परखीं व्यवस्थाएं
अमृत विचार लखनऊ: Lucknow University 66th Convocation लखनऊ विश्वविद्यालय में 66वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं। कुलपति ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जहां निरीक्षण किया वहीं इस बार के दीक्षांत का मुख्य अतिथि कौन होगा, उसकी भी घोषणा कर दी है। अमृत विचार से बातचीत में कुलपति प्रो. आलोक राय ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स, नई दिल्ली के कार्डियोथोरेसिक सेंटर के प्रमुख पद्मश्री डॉ. बलराम भार्गव शामिल होंगे। बता दें कि डॉ भार्गव COVID-19 महामारी के दौरान स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN के विकास में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। एक विशिष्ट करियर के साथ, उन्होंने पहले नई दिल्ली में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव का पद संभाला।
ये फिल्म थी डॉ भार्गव से प्रेरित
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म "द वैक्सीन वॉर" डॉ. बलराम भार्गव के जीवन और कार्य से प्रेरित थी। इसके अलावा, वह वर्तमान में स्टैनफोर्ड इंडिया बायोडिज़ाइन सेंटर, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल बायोडिज़ाइन (SiB) के लिए कार्यकारी निदेशक की भूमिका निभाते हैं। डॉ. भार्गव ने 2018 और 2020 के बीच देश में जीका और निपाह के प्रकोप को रोकने के लिए भारत के प्रयासों का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं डॉ भार्गव
"डॉ. बलराम भार्गव लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं। उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल मेडिसिन और कार्डियोलॉजी (एमबीबीएस, एमडी, डीएम) में स्नातक, स्नातकोत्तर और सुपर-स्पेशलिस्ट मेडिकल डिग्री प्राप्त की। उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए पहचाना जाता है, और उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।"
डॉ भार्गव ने प्राप्त किए ये पुरस्कार
डॉ भार्गव को 2019 में गुजर मल विज्ञान पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया। उनके प्रतिष्ठित पुरस्कारों की सूची में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का एस.एन. बोस शताब्दी पुरस्कार, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी का प्लेटिनम जुबली पुरस्कार और वासविक पुरस्कार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बायोडिज़ाइन इनोवेशन फेलो के काम को सुविधाजनक बनाने में उनकी भूमिका के लिए भार्गव को टाटा इनोवेशन फ़ेलोशिप प्राप्त हुई। भारत सरकार ने कार्डियोलॉजी और मेडिसिन में उनके उल्लेखनीय कार्य को मान्यता देते हुए 2014 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। वह जीवन विज्ञान में अनुसंधान के लिए 2015 यूनेस्को-इक्वेटोरियल गिनी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेताओं में से एक हैं।
कुलपति ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 6 दिसंबर को होने वाले 66वें दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण शनिवार को किया। उन्होंने सबसे पहले गेट संख्या दो के पास निरीक्षण करके वहां पर लगने वाले बैनर, गेट के बारे में निर्देशित किया। कुलपति ने उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां पर माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद कुलपति ने कला संकाय प्रांगण में तैयार हो रहे पंडाल का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को शोभा यात्रा के आने-जाने का मार्ग, साफ सफाई और सौंदर्य करण का विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय: समाजकार्य विभाग पूर्व विद्यार्थियों को करेगा सम्मानित, सीएम धामी का नाम भी शामिल
ये भी पढ़े:- एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक
