Kanpur Crime: रियल स्टेट बिसनेसमैन से करोड़ों की ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने गुजरात से पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में रियल स्टेट बिसनेसमैन से करोड़ों की ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार।

कानपुर में रियल स्टेट बिसनेसमैन से करोड़ों की ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों ने ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर आरोपितों को स्वाट टीम व हरबंस मोहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

बता दें कि, आरोपितों ने रियल स्टेट बिसनेसमैन से करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर भोले भाले व्यापारियों को सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करते थे। गैंग के सदस्य इतने शातिर है क वह व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें पहली बार में असली सोना देते थे। इसके बाद विश्वास में लेने के बाद दूसरी बार में नकली सोना देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपितों ने हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के संतोष यादव नाम के व्यापारी के साथ इन आरोपितों ने 1 करोड़ 57 लाख नगद रुपए लेकर ठगी की थी। आरोपितों ने 5 किलो सोना नकली दे दिया था। डीसीपी अपराध सलमान ताज पाटिल व एडीसीपी मनीष सोनकर की टीम ने दोनों को गुजरात से गिरफ्तार कर खुलासा किया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

1. इशहाक पुत्र नूर मोहम्मद नि० मुसलिम चौकडी खसरा ग्राउण्ड थाना डिवीजन सिटी भुज जिला कच्छ प्रदेश गुजरात

 2. अली समा मामन जकरा पुत्र जकरा सभा नि० नजदीक आशापुर मन्दिर थाना खवाड़ा जिला कच्छ प्रदेश गुजरात

यह माल हुआ बरामद

01 GJ12 FC 8826 काली स्कार्पिओं, 06 मोबाइल फोन, 02 पीली धातु (सोना) के बिस्कुट जिनपर स्विट्जरलैंड अंकित है, कीमत लगभग 20 लाख, 01 रुपया गिनने की मशीन, 06 ATM कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य दस्तावेज मिले।

ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति का कत्ल... कानपुर की इन दो घटनाओं ने रिश्ते को किया कलंकित

संबंधित समाचार