सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: 100 मीटर की दौड़ में रेहान व काजल ने मारा मैदान, डीएम के हाथों हुए सम्मानित
अयोध्या। डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें विकास खंड मसौधा के विभिन्न ग्राम सभा व विद्यालयों के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में कोई हार या जीत नहीं है। सभी प्रतिभागी बच्चे अपने साथ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की अच्छाइयों से सीख लें। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रेहान, द्वितीय शिवा यादव, तृतीय साजिद व बालिका वर्ग में प्रथम काजल मिश्रा, द्वितीय आयुष्मान व तृतीय रिमझिम सिंह रहे।
200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम देवांश, द्वितीय अभय शर्मा व तृतीय प्रिंस यादव व बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका मौर्य, द्वितीय आरजू व तृतीय स्थान रिमझिम सिंह ने प्राप्त किया।
800 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभय शर्मा, द्वितीय मुकेश शर्मा, तृतीय सूरज कनौजिया ने प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिमझिम सिंह, द्वितीय अक्षर पटेल, तृतीय नित्य ने प्राप्त किया।
1500 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सूरज कुमार, द्वितीय मुकेश शर्मा, तृतीय समीर खान ने प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिमझिम सिंह, द्वितीय शिखा वर्मा, तृतीय पलक शर्मा ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम नजरपुर रहा, जबकि बालिका वर्ग में शिवदासपुर विजेता रहा। वहीं इन्नोवेटिव माइंड्स एकेडमी को उपविजेता का खिताब मिला।
यह भी पढ़ें: आस्ट्रिया में चमकेंगे यूपी के स्टार्टअप, वहां की सरकार ने दिया मौका, रहने की भी होगी निशुल्क व्यवस्था
