मुरादाबाद: पति से अनबन के बाद नाराज पत्नी ने दी जान, दहेज हत्या का लगा आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के मंगुपुरा गांव में विवाहिता का शव घर की छत में फंदे से लटकता मिला। सूचन पर पहुंचे महिला के मायकों वालों ने पति व उनके परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
मृतका रहमत जहां का पति सद्दाम पुत्र शराफत ट्रक चालक है। इसके तीन बेटे हैं। सद्दाम ने बताया कि शनिवार सुबह तीन बजे आंख खुली तो देखा रहमत जहां का शव कमरे की छत के कुंडे से फंदे पर लटक रहा है। चौकीदार की सूचना पर पहुंची मझोला पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम भी बुलाई। जांच के बाद पुलिस को परिजन ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार देर शाम खाना खाते समय सद्दाम की पत्नी रहमत से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद रहमत कमरे में चली गई थी।
सुबह उसका शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रहमत को उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जातीय गणना आवश्यक, इससे मिलेगा बराबरी का सम्मान...जिला कार्यालय पर हुई सपा की मासिक बैठक
