तूफान मिचौंग: PM ने आंध्र प्रदेश के CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी से तैयारियों पर की बातचीत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग से आंध्र प्रदेश में संभावित संकट से निपटने की तैयारियों के बारे में रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने रेड्डी को संभावित परिस्थितियों से निपटने में केद्र सरकार की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिया। विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने सभी शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तटवर्ती राज्य को तूफान के उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाये।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के ऊपर वायु मंडल में कम दबाव का एक क्षेत्र चक्रवात का रूप ले लिया जिसे मिचौंग नाम दिया गया है। मिचौंग चक्रवात रविवार को अपराह्न आंध्रप्रदेश में नेल्‍लूर के दक्षिण-पूर्व से करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर और चेन्‍नई के दक्षिण-पूर्व में 300 किलोमीटर से कुछ अधि दूरी पर केंद्रित था ।

इस च्रकवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम में बढ़ने और उसके बाद उत्तर पूर्व की दिशा में मुड़ने का अनुमान है। तूफान तूफान के पांच दिसम्‍बर को पूर्वांह्न में, नेल्‍लूर और मचिलीपत्‍तनम के बीच दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तट को पार करने की संभावना है। इससे उस इलाके में 90 से 110 मिलोमीटर तक की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने की संभावना है।

छह दिसंबर को उत्‍तरी आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। आंध्रप्रदेश सरकार ने कहा है कि वह तूफान से नुकसान को कम करने और नागरिकों की हिफाजत के लिये हरसंभव उपाय कर रही है। 

ये भी पढ़ें - नितिन गडकरी ने कहा- लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन किया है और भाजपा को वोट दिया है

संबंधित समाचार