राजधानी लखनऊ में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी के आसार, बढ़ सकती है ठंड!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का पारा तेजी से चढ़ और उतर रहा है। रात में ठंडक बढ़ी है। वहीं दिन के तापमान में धूप निकलने से बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का पारा 24 और रात का पारा 14 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। 

दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि फरवरी तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार देश भर के अधिकतम भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। सोमवार की सुबह के समय मध्यम से कुछ अधिक कोहरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में रामदास महाराज का हुआ भव्य स्वागत, गंगा आरती कर किया दीपदान

संबंधित समाचार