बहराइच: ईओ ने सफाई नायक और दो सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मोहल्लों में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर न होने पर ईओ ने की कार्रवाई

बहराइच, अमृत विचार। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने मोहल्लों में सफाई न करने और अधिकारियों के आदेश का पालन न करने पर दो सफाई कर्मियों और सफाई नायक को निलंबित कर दिया है। इसमें महिला सफाई कर्मी के नशे में होने की भी जानकारी मिली है। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा बहराइच नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के सम्बंध में दिये गये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। 

अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि शहर के मोहल्ला  गुलामअलीपुरा व हमजापुरा में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने के कारण सम्बन्धित सफाई नायिक को वार्ड की समुचित सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन सफाई नायक मुकेश कुमार द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही थी।

इसके अलावा वार्ड नम्बर 20 मोहल्ला सलारगंज में कार्यरत सफाई कर्मी शालू व रामा द्वारा वार्ड की सफाई व्यवस्था में रूचि न लेने व कार्य के समय नशे की हालत में रहने की स्थिति का ईओ नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए सफाई नायक मुकेश कुमार तथा सफाई कर्मी शालू व रामा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बलिया: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

संबंधित समाचार