चित्रकूट: पुत्र मोह में पति ने ही की थी मेमा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पहले पति की जमीन का हिस्सा अपने बेटे को देने से इंकार करने पर दूसरे पति ने मेमा की हत्या कर दी थी। एसआईटी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सात अगस्त को मारकुंडी थानांतर्गत डांडी अहिरान निवासी धीरज यादव ने थाने में सूचना दी थी कि एक खेत के पास ग्राम छेरिहा खुर्द में किसी ने उसकी मां मेमा यादव की उसी की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी है। विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अनिल कुमार ने शुरू की।

 एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम विवेचना के लिए एसआईटी का गठन किया। विवेचना से प्रकाश में आए आरोपी राजा यादव पुत्र शंभू यादव निवासी कल्याणपुर हाल पता डांडी अहिरान मजरा छेरिहा खुर्द को पुलिस ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतका का पति है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजा ने बताया कि मेमा की शादी उसके चचेरे भाई छंगू यादव से हुई थी। इससे उसकी एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद मेमा बतौर पत्नी उसके साथ रहने लगी थी। दोनों के एक पुत्र धीरज (19) है। 

आरोपी के अनुसार, मेमा पहले पति छंगू के नाम की आठ बीघा जमीन, उसकी बेटी को देना चाहती थी। इसका वह विरोध करता था और धीरज को भी उस जमीन से हिस्सा देने को कहता था पर वह मना कर देती थी। इसी बात को लेकर मेमा दूसरे गांव डांडी अहिरान में रहने लगी थी। बताया कि जमीन को हाथ से जाता देख मेमा के प्रति नफरत बढ़ती गई और रास्ते से हटाने की बात मन में ठान ली थी। 

घटना वाले दिन जब जानकारी हुई कि मेमा भैंस ढूंढने गई तो वह भी इसी बहाने पीछे चला गया और एक खेत के पास मेड़ पर सुनसान स्थान पर बारिश से भीगी अकेली मेमा की उसी की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया। 

आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम एमपी त्रिपाठी, एसओ मानिकपुर रीता सिंह, मारकुंडी एसओ मनीष कुमार, एसएसआई मानिकपुर रामवीर सिंह, एसआई मारकुंडी प्रभाकर सचान, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार द्विवेदी, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, वेदांत पांडेय, रामकेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार और संतोष शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार