बरेली: स्कूली वाहन बिना फिटनेस और परमिट के नहीं चलेंगे- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध बसों के संचालन, छात्र-छात्राओं के स्कूली बसों की वैधता, मानकों के अनुरूप संचालित कराने को लेकर सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार ने कैंप कार्यालय पर अफसरों के साथ बैठक की। 

डीएम ने कहा कि नियमों के विपरीत दौड़ रही बसों का संचालन बंद कराया जाए। इससे आमजन को परेशानी के साथ राजस्व की भी हानि हो रही है। कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाए। कहा कि स्कूली वाहन बिना फिटनेस, परमिट के नहीं चलेंगे। एसपी यातायात राममोहन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद पीलीभीत बाईपास पर मन्नत बरातघर का गेट जब्त

 

 

संबंधित समाचार