कासगंज: डीएम का निर्देश- एकरूपता और भव्यता के साथ लगवाया जाए मार्गशीर्ष मेला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

20 दिसंबर से सोरों में मेला मार्गशीर्ष का होगा शुभारंभ

कासगंज, अमृत विचार : तीर्थ नगरी के मार्गशीर्ष मेले की व्यवस्थाओं और तैयारियो को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने मेले को एकरूपता और भव्यता के साथ लगवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  मार्गशीर्ष मेले का शुभारंभ 20 दिसंबर से होगा। समय से तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि  मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। गोरहा माइनर गूल से श्री गंगाजी हरि की पौड़ी में निरंतर जलापूर्ति, की जाए। मेला मार्गशीर्ष में सर्दी, जुकाम बुखार आदि से बचाव के लिए चिकित्सीय कैंप, लगवाएं जाए। डीएम ने कहा कि मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय परंपरा, संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए कराए जाएं।

सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए एलईडी लगाई जाए। मेले में सफाई व्यवस्था के लि ट्रैक्टर, पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट आदि की उपलब्धता समय से करा ली जाए। एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि मेले में मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे। डीएम ने वराह मंदिर व सभी मंदिरों प्रमुख चैराहो पर व्यापक लाईट व्यवस्था के निर्देश दिए।

नागा साधुओं की सुविधा के लिए पालिका द्वारा पहले से जगह चिन्हित कर दी जाए। एआरटीओ व एआरएम रोडवेज मेला अवधि में रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिये पार्किंग स्थल एवं रूट निर्धारित कर श्रद्धालुओं के लिये अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, एडीएम डा. वैभव शर्मा, एएसपी जितेंद्र दुबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ब्लैक स्टॉट्स के नजदीकी अस्पतालों में बरती जाए सतर्कता

संबंधित समाचार