मुरादाबाद: 1.29 लाख वाहन बिना पंजीयन भर रहे फर्राटा, सीज करने की कार्रवाई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिर्फ 4,185 वाहन स्वामियों ने ही कराया दोबारा पंजीयन

मोहम्मद नदीम प्रभारी मार्ग कर।

मुरादाबाद, अमृत विचार। 15 साल पूरा करने वाले वाहनों का दोबारा पंजीकरण न कराने वाले वाहनों को फर्राटा भरने पर शासन ने रोक लगा दी है। अब तक मिली मोहलत के बाद भी जिले में 1 लाख 29 हजार वाहनों का दोबारा पंजीकरण नहीं कराया गया। फिर भी ऐसे वाहन चल रहे हैं। जो संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के गले की हड्डी बने हैं। 

15 वर्ष पूर्व संभागीय परिवहन विभाग में 1 लाख 33 हजार वाहनों का पंजीयन कराया गया था। समयावधि पूरी होने के बाद नियमानुसार पंजीयन निरस्त हो जाता है। लेकिन विभाग के रिकॉर्ड में ऐसे वाहनों का पंजीयन अभी भी है। ऐसे वाहनों की संख्या को देख कर सरकार ने 5 वर्ष की समय सीमा बढ़ाकर दोबारा पंजीकरण कराकर ऐसे वाहन चालकों को मौका दिया था। लेकिन समय मिलने के बाद भी मात्र 4185 वाहन स्वामियों ने 2022 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक 5 वर्ष के लिए पंजीयन कराया है। जबकि 1 लाख 29 हजार वाहनों का दोबारा पंजीयन नहीं हुआ है। जबकि विभाग द्वारा प्रचार माध्यमों से वाहन स्वामियों को पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया था। 

विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र पाल ने बताया की समयावधि पूरी करने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण उनके विभाग की वेबसाइट पंजीयन निरस्त करने में महीनों का समय लग जाएगा। हालांकि सभी को उनके पते पर नोटिस भेजा चुका है। 

15 वर्ष पुराने रिकॉर्ड के हिसाब उस वक्त एक महीने में दो हजार से ढाई हजार वाहनों का पंजीयन होता था। अब मात्र 250 से 350 वाहनों का पंजीयन होता है।  समय अवधि समाप्त होने के बाद  दिये गए नोटिस का भी समय निकल चुका है। अब विभाग के अधिकारी ऐसे वाहनों की जांच कर रहे हैं। सड़क पर ऐसे वाहन मिलने पर उन्हें सीज किया जाएगा। जिससे वाहन स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रभारी मार्ग कर मोहम्मद नदीम ने बताया कि जनपद में 2 हजार वाहनों का भी पिछले कई सालों से फिटनेस नहीं कराया गया है। ऐसे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है।

संभागीय परिवहन कार्यालय में लगाया कम्पोस्ट पिट
मुरादाबाद, अमृत विचार: पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रदूषण मुक्त करने के लिए परिवर्तन दी चेंज संस्था ने संभागीय परिवहन विभाग में सूखी पत्तियों से जैविक खाद बनाने के लिए बागवानी अपशिष्ट बॉक्स लगाया है। मंगलवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का आरंभ आरटीओ प्रणव झा व एआरटीओ आंजनेय कुमार ने किया। परिवर्तन दी चेंज संस्था के अध्यक्ष कपिल ने आरटीओ कार्यालय परिसर में 27वीं बागवानी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (एचडब्ल्यूएम प्लांट) के जरिए जैविक खाद्य बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट बाक्स लगाया। जिसमें सभी पेड़ और पौधों की छंटाई से प्राप्त सूखे पत्ते व फूल आदि को जैविक खाद में तब्दील किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संस्था की तरफ से काशीपुर उत्तराखंड, रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली में एचडब्ल्यूएम प्लांट लगाए जा चुके हैं। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, आरटीओ कार्यालय के सदस्य, प्रिंस चौहान, तरुण, मानसी मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आपरेशन में लापरवाही की शिकायत, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन विधि) की बजाय पेट में लगाया चीरा

संबंधित समाचार