संभल: बेटी की मौत के चौथे दिन मां ने भी तोड़ा दम
संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में विवाहित बेटी की मौत का सदमा मां सहन नहीं कर पाई। चौथे दिन मां ने भी दम तोड़ दिया। बेटी के बाद मां की भी मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव ओबरी निवासी मोहम्मद रहीस ने बहन रहमत जहां की शादी आठ साल पहले मुरादाबाद के मझोला के मंगूपुरा निवासी सद्दाम के साथ की थी। मोहम्मद रईस का आरोप है कि शादी के बाद से रहमत जहां को सद्दाम और उसके परिवार के लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया था। तमाम प्रयास के बाद भी व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया।
आरोप है कि एक दिसंबर को रात रहमत जहां को सद्दाम ने परिजनों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मायके वाले पोस्टमार्टम के बाद रहमत जहां का शव ओबरी ले आए और दफन किया। विवाहित बेटी रहमत जहां की मौत से मां नूरजहां को सदमा लगा। मंगलवार को शाम नूरजहां ने भी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- संभल: फसल की रखवाली कर रहे किसान पर सांड़ का हमला, मौत
