संभल: फसल की रखवाली कर रहे किसान पर सांड़ का हमला, मौत
दूसरा किसान खेत पर पहुंचा तो घटना की हुई जानकारी, ज्यादा खून बहने से हुई मौत
संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में खेत पर आलू फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सांड़ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ज्यादा खून बहने से खेत में ही किसान की मौत हो गई। जब दूसरा किसान खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई।
थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर ठाटी निवासी किसान रामपाल (60 ) रोजाना की तरह मंगलवार शाम खाना खाने के बाद आलू की फसल की रखवाली करने खेत में चला गया। इस दौरान देर रात सांड़ ने रामपाल पर हमला कर दिया। हमले में रामपाल लहूलुहान होकर गंभीर रूप घायल हो गया। काफी समय तक वह कराहता रहा।
देर रात में जब गांव का किसान राजवीर अपने खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए पहुंचा तो रामपाल को सड़क किनारे पड़ा देखा। ज्यादा खून बहने के कारण रामपाल की मौत हो चुकी हो चुकी थी। राजवीर की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे । परिजन रामपाल के शव को घर ले आए। बुधवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जान के दुश्मन बने निराश्रित पशु
संभल/कैला देवी। छुट्टा पशुओं के हमले को लेकर जिलेभर में खौफ का माहौल है। पूर्व में गुन्नौर क्षेत्र के बबराला के पैंठ (बाजार) में सांड़ ने युवक पर हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। शहर से लेकर देहात तक छुट्टा पशु विचरण करते हुए देखे जा रहे हैं। लोग जिला प्रशासन से इन्हें संरक्षित कराने की मांग उठा रहे हैं। छुट्टा पशुओं से टकराकर सड़क दुर्घटनाओं में भी कई लोग जान गवां चुके हैं।
खेतों से सड़कों तक छुट्टा पशुओं के झुंड
संभल। सरकार ने 31 दिसम्बर तक सभी निराश्रित छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित करने के आदेश दिये हैं। इसके बावजूद जनपद में अभी हजारों की संख्या में छुट्टा पशु खेतों व सड़कों पर नजर आ रहे हैं। छुट्टा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान खेत पर मचान बनाकर सर्दी में रात भर जागते हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: उच्च न्यायालय ने तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की खारिज की याचिका
