कानपुर में पुलिस-प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुफिया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस-प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान।

कानपुर में पुलिस-प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुफिया इनपुट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है। इस बीच खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही कानपुर में भी पुलिस सड़कों पर मुस्तैद देखने को मिली है। कानपुर पुलिस ने सद्भावना चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।

JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि समाज में ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है जिसके लिए किसी भी प्रकार से कोई चिंता का विषय हो। सभी चीज सामान्य हैं, सभी धर्मों जातियों, वर्गों के लोगों से बात की गई है। यह इस साल भी और बीते सालों में भी देखा गया है कि समाज जो पूरी तरीके से व्यवस्थित और शांतिपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- UP के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने उठाया ऐसा कदम… हर कोई जानने के लिए हो गया बेताब

 


 

संबंधित समाचार