कौशांबी: पत्नी की हत्या के आरोपी में जेल से छूटकर आए पति ने की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से छूट कर घर आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मिथलेश कुमार की शादी एक साल पहले भीटी गांव में हुई थी। साल भर पहले उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था।

ससुरालियों ने मिथिलेश पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मिथिलेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे उसे जेल भेज दिया था। 20 दिन पहले वह जमानत पर रिहा होकर घर आया था। वह काफी गुमसुम रहा करता था,वह प्रयागराज में ई रिक्शा चला कर मां का और अपना पेट पालता था।

मंगलवार दोपहर मिथिलेश ने जहर निगल लिया और संदीपन घाट थाना पहुंच गया। कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, आनन फानन उसे एंबुलेंस से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई हो गई।

यह भी पढ़ें:-15 साल पुरानी प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, सर्जिकल ब्लेड से गोदकर पत्नि को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार