लखनऊ में 17 से शुरू होगा अटल स्वास्थ्य मेला, निशुल्क दवा के साथ 48 अस्पतालों के डॉक्टर देंगे इलाज

लखनऊ में 17 से शुरू होगा अटल स्वास्थ्य मेला, निशुल्क दवा के साथ 48 अस्पतालों के डॉक्टर देंगे इलाज

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में 17 और 18 दिसंबर को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मेले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन योजनाओं के स्टाल के साथ निजी अस्पताल और अन्य विभागों  के स्टाल भी लगेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे लोग मेले में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठा सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कालेजों सहित 48 से अधिक अस्पताल हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में लाभ लेने वाले लाभार्थियों को निःशुल्क दवाईयां,जांच,परामर्श दिया जायेगा।

कुपोषित बच्चों को निशुल्क दी जायेगी पोषण सामग्री

डीएम ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि मेले में कुपोषित बच्चों को निःशुल्क पोषण सामग्री वितरित करने के भी स्टाल लगवाए, जिससे की कुपोषित बच्चों को स्वस्थ किया जा सके। इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ दिव्यांगजनों की योजनाओं के भी स्टाल लगाए जाए। साथ ही मेले में ट्राई-साइकिल वितरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाकवार नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार लाभार्थियों का चयन कर लिया जाये।  

मेले में इन अस्पतालों के डॉक्टर रहेंगे मौजूद 

एसजीपीजीआई, केजीएमयू सहित , मिडलैंड, मेदांता, चरक, सहारा, रीजेन्सी, अपोलो मेडिक्स, चंदन अस्पताल, एरा मेडिकल कॉलेज, ग्लोब मेडिकेयर,ओ.पी. चौधरी हॉस्पिटल, हेल्थ सिटी अस्पताल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टीएस् मिश्रा कॉलेज, इन्टीग्रल मेडिकल कॉलेज, अजंता अस्पताल, सन आई, अवध, सेवा हॉस्पिटल, नोवा अस्पताल, गोयल अस्पताल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर अस्पताल, जगरानी अस्पताल, अजंता हॉस्पिटल, आइकन अस्पताल केयर डायग्नोस्टिक आलम बाग, एसआर हॉस्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना  डायग्नोस्टिक, वेलसेन मेडीसिटी, एसएचएम अस्पताल, सीएनएस हॉस्पिटल, टीसी आई सेंटर, टेंडर पाम सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर के डॉक्टर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और परामर्श देंगे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. एन. सिंह, डा.ए.पी.मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, पीएमएमवीईवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली में 45 लाख रुपए की चांदी के लेनदेन को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

ताजा समाचार

मतदान में उत्सव के समान ही होनी चाहिये आपकी शत-प्रतिशत सहभागिता: आचार्य शान्तनु जी महाराज
मेट्रो ट्रेन में केजरीवाल को ‘धमकी’ देने वाले भित्तिचित्र,आप ने भाजपा का हाथ होने का लगाया आरोप
UP voting: उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान, भीषण गर्मी के बीच बाहर निकल रहे मतदाता  
गुजरात पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
Auraiya News: हमलावरों ने मां-बेटे पर धारदार हथियार से किया हमला...हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर
Lok Sabha Election 2024: बांदा में विधायक रामकेश निषाद समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट...नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले- 4 जून को मुझे मिलेगी बधाई