बरेली: आज रुहेलखंड विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्यक्रम का विरोध करेंगे शिक्षक
बरेली, अमृत विचार। स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा का विरोध लगातार जारी है। गुरुवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने रूटा (रुहेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) के पदाधिकारी और शिक्षक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बरेली कॉलेज के करीब 160 शिक्षकों ने परीक्षा में असहयोग पर सहमति दी है। बुधवार को रूटा के महामंत्री प्रो. स्वदेश सिंह ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के संबंध में बात की लेकिन शाम तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।
विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक प्रस्तावित किया है। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होते ही शिक्षक और छात्र विरोध करने लगे हैं। शिक्षक शीतकालीन और रविवार के अवकाश के दिन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं तो छात्र अभी तक प्रवेश होने और पढ़ाई पूरी न होने के चलते विरोध कर रहे हैं।
मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया था तो दो दिन का समय मांगा गया था। अब गुरुवार को रूटा के नेतृत्व में शिक्षक विरोध करेंगे और कार्यक्रम में बदलाव न होने पर परीक्षा में सहयोग नहीं करेंगे।
रूटा के महामंत्री प्रो. स्वदेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में मंगलवार को वार्ता की गई, जिसमें शाम तक जानकारी देने की बात कही थी। गुरुवार को विरोध होगा। बरेली कॉलेज के शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि अब तक 123 शिक्षकों ने परीक्षा में असहयोग के लिए हस्ताक्षर किए हैं। करीब 160 शिक्षक हैं। इनमें कुछ बाहर गए हुए हैं।
तीन लाख 40 हजार छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा में तीन लाख 40 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। इन छात्रों के मंगलवार तक परीक्षा फार्म भरकर जमा हुए हैं। महाविद्यालयों ने भी परीक्षा फार्म ऑनलाइन सत्यापित कर दिए हैं। सबसे ज्यादा छात्र बीए के हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: बरातघरों से 100 मीटर की दूरी के प्वाइंट चिह्नित, यहीं से चढ़ेगी बरात
