WI vs ENG : इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला में बराबरी की 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। विल जैक्स के 73 रन और सैम कुरेन के तीन विकेट के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा था और मेजबान टीम 40 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। वहीं जैक्स के दूसरे अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 33 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाने वाले शाई होप ने 68 रन की पारी खेली। एक समय सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 23 रन था लेकिन होप ने शेरफान रदरफोर्ड (63) के साथ 129 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला । उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 68 गेंद में 68 रन बनाये। रदरफोर्ड ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जवाब में जैक्स ने फिल साल्ट(21) के साथ 50 रन की साझेदारी की और 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

इंग्लैंड के जाक क्रॉउले और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए लेकिन हेनरी ब्रूक और जोस बटलर ने 17 . 1 ओवर बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। बटलर 58 रन बनाकर और ब्रूक 43 के स्कोर पर नाबाद रहे । बटलर ने 36 रन पूरे होते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिये । इससे पहले शुरूआती वनडे में होप इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

अब अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था , फॉर्म में लौटने पर बोले बटलर 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि वह अपने खराब फॉर्म से आजिज आ चुके थे और अब अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी हो गया था । वनडे विश्व कप में फॉर्म के लिये जूझते रहे बटलर ने सितंबर के बाद से पहला अर्धशतक जमाया । उनके 45 गेंद में नाबाद 58 रन की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराया । बटलर ने ‘बीबीसी’ से कहा ,‘‘मैं फॉर्म के लिये जूझ रहा था । खराब फॉर्म से तंग आ गया था । अब यह जरूरी हो गया था कि अपने चिर परिचित अंदाज में खेलूं ।’’ अपनी इस पारी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये । उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत खुश हूं । इस तरह की उपलब्धियों से अच्छा लगता है । पिछला कुछ समय काफी खराब था ।’’ बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था । इस साल वनडे विश्व कप में गत चैम्पियन टीम हालांकि सातवें स्थान पर रही।

 

ये भी पढ़ें : BAN vs NZ 2023: दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 172 रन पर समेटा

संबंधित समाचार