नैनीताल में पेट्रोल संकट, पांच दिन से पंप खाली
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में बीते पांच दिनों से पेट्रोल संकट की स्थिति देखने को मिल रही है। शहर के तल्लीताल पेट्रोल पंप में बीते चार दिनों से पेट्रोल न होने के चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पेट्रोल पंप में तेल न होने से लोगो को पेट्रोल भरवाने के लिए भवाली और मल्लीताल क्षेत्र के पेट्रोल पंप का रुख करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप संचालक सुखदीप का कहना है पेट्रोल खत्म होने से पूर्व नियमानुसार तेल डिपो में पेट्रोलियम अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी, जिसके बावजूद भी डिपो से आज तक तेल नहीं भेजा गया है। जिससे तेल भरवाने आ रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
