BSP Leader Anupam Dubey: अनुपम के करीबियों पर भी गाज गिरनी शुरू... पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दो भाईयों को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे को मिली उम्रकैद की सजा।

फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे को कानपुर कोर्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। बसपा नेता अनुपम दुबे को ढाई दशक पुराने मामले में जहां कानपुर में सजा सुनाई गई।वहीं फर्रुखाबाद में करीबियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। नामचीन होटल से कई थानों की फोर्स ने छापेमारी कर दो भाईयों को हिरासत में लिया।

थाना कादरी गेट क्षेत्र के आवास विकास में होटल के मालिक संदीप दुबे व उनके भाई अभिषेक दुबे को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। होटल पर छापेमारी के लिए मऊ दरवाजा, कादरी गेट थाना व कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने एक साथ कार्यवाही की। अचानक छापेमारी से आस पास लोगों में हड़कंप मच गया।

जिसके बाद फर्रुखाबाद कोतवाली में दो भाईयो को ले जाके बंद कर दिया गया। साथ ही परिसर के चैनल गेट को बंद कर सख्त पहरा भी लगा दिया। वहीं होटल मालिक भाईयों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर कई लोग सिफारिश करने भी पहुंचने लगे।

ये भी पढ़ें- Anupam Dubey News: CID ऑफिसर की हत्या करने वाले बिलैया ने इंस्पेक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर उतारा था मौत के घाट

संबंधित समाचार