Kanpur News: नए साल से मिलेगी प्रबल रिवॉल्वर, एसएएफ ने बनाई है, कीमत रखी गई ये, यह है खासियत
कानपुर में नए साल से मिलेगी प्रबल रिवाल्वर।
कानपुर में नए साल से प्रबल रिवाल्वर मिलेगी। एसएएफ ने देश की पहली ‘साइड स्विंग’ रिवाल्वर बनाई है। जनवरी से बुकिंग कराने वाले 300 लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी।
कानपुर, अमृत विचार। प्रबल रिवॉल्वर नए साल से मिलनी शुरू हो जाएगी। अगस्त महीने में लांच हुई इस रिवॉल्वर की अभी तक 12 विशिष्ट लोगों को ही टोकन डिलवरी दी गई है। अब जनवरी से बुकिंग करने वाले 300 लोगों को रिवाल्वर उपलब्ध कराई जाएगी।
लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) की बनाई 32 बोर की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू हुई थी। यह देश में बनी पहली साइड स्विंग रिवॉल्वर है। इसमें रिवॉल्वर को लोड करने के लिए पीछे से नहीं बल्कि बगल से सिलेंडर खुलता है।
इस कारण लगातार गोलियां चलाने के बाद दोबारा लोड करने पर अंगुलियां गर्म नहीं होती हैं। एसएएफ के अधिकारियों ने बताया कि कई राज्यों में चुनाव होने के कारण लाइसेंस प्रक्रिया धीमी हो गई थी। अब माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में रिवॉल्वर के लिए आवेदन आएंगे।
प्रबल रिवॉल्वर की बुक करने वालों को नए साल से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी। रिवॉल्वर के लिए तीन माह में तीन सौ आवेदन आए हैं। सभी को नए साल से रिवॉल्वर उपलब्ध होगी।- राजीव शर्मा, कार्यकारी निदेशक, लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर
1.40 लाख रुपये कीमत
रिवॉल्वर की कीमत डीलर के लिए 28 फीसदी जीएसटी के साथ 1.26 लाख रुपये होगी। सामान्य ग्राहक को 28 फीसदी जीएसटी के साथ 1.40 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।
50 मीटर रेंज, 675 ग्राम वजन
प्रबल रिवॉल्वर की रेंज 50 मीटर है, जो देश में बनी रिवॉल्वर ‘प्रहार’ के बराबर है। इसका वजन 675 ग्राम है। यह ‘मेटल इंजेक्टेड मोल्डेड’तकनीक से बनी होने के कारण मजबूती में काफी बेहतर है। इसके अलावा एक समान धातु का इस्तेमाल होने से कोई उपकरण खराब होने पर आसानी से मिल सकेगा। बैरल क्रोमियम प्लेटेड होने से काफी टिकाऊ है।
