काशीपुर: मारपीट कर 10 हजार रुपये छीनने का आरोप, पुलिस को सौंपी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। संभल यूपी के एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर मारपीट कर 10 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संभल जिले के ग्राम अबुनगर सिरसी देहात निवासी नरेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह अपनी रिश्ते की चाची से मिलाई करने हल्द्वानी जाने के लिये आया था और काशीपुर में चौराहे पर एक होटल में रूका। उसने ग्राम सरवरखेडा  निवासी एक व्यक्ति को उसकी मम्मी से मुलाकात करने के लिए चलने के लिये बुलाया।

इसके बाद आरोपी उसे अपने घर ले गया। रास्ते में जसपुर बस स्टैंड के पास आरोपी व उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उससे 10 हजार रुपये छीन लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार