प्रयागराज : तस्करी कर ले जाये जा रहे 741 कछुए बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
प्रयागराज, अमृत विचार। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात नवाबगंज पुलिस के सहयोग से कछुओं की तस्करी करने वाले तीन तस्करो को नवाबगंज हाइवे से दबोच लिया। इनके पास से एक डीसीएम गाडी में 741 कछुए बरामद किये गये। तीनों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग कछुओं को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। पुलिस तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर तस्करी के इस पूरे रैकेट को पकड़ने की तैयारी कर रही है।
दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले तीन सक्रिय तस्करो को स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार की देर रात नवाबगंज हाइवे से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के हाइवे पर होने की सूचना वन विभाग सोरांव, प्रयागराज के रेंज प्रागी लाल वर्मा, वन दरोगा कृष्ण कुमार त्रिपाठी को मिली। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ नवाबगंज टोल प्लाजा पर पहुंच गये। दोनों टीमों के सहयोग से नवाबगंज टोल प्लाजा बोलेरो पिकप वाहन को रोककर चेक किया गया तो धान व भूसी के बीच छिपाये गये 27 बोरों में दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किये गए।
अभियुक्तों ने बताया गया कि उन लोगों का कछुआ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। जो उत्तर प्रदेश से वन्य जीवों , कछुओं की तस्करी भारत के विभिन्न प्रदेशों में करते है। उन्होंने बताया कि यह कछुआ जगदीशपुर जनपद अमेठी में सलमान, अकबर व फूल मोहम्मद से लिया था। जिसे लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। कछुओ की कैलिपी (झिल्ली) को सुखा कर शक्तिवर्धक दवा के लिए प्रयोग किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शनि पुत्र मुन्ना, निवासी गॉधीनगर पालपुर, थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, सूरज पुत्र मिथुन, निवासी गॉधीनगर पालपुर, थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी, आदर्श सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम कामीपुर, थाना कुर्सी, जनपद बाराबंकी हालपता ग्राम व पो भवानीगढ़, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली बताया गया है। इनके पास से 741 अदद दुर्लभ प्रजाति के कछुए, तीन मोबाइल फोन, एक बोलेरो पिकप और 3790 रुपये नकदी मिला है। इन्हे पकड़ने वाली एसटीएफ प्रयागराज टीम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभंजन पाण्डेय, विकास तिवारी, अजय कुमार यादव, सोनू व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय, आरक्षी अंकित पाण्डेय व आरक्षी अंकित सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: BJP ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी, पुतला जलाकर किया जोरदार प्रदर्शन - Video
