Auraiya: बच्चे को बांधकर जमकर की पिटाई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने चार आराेपियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में बच्चे की पिटाई करने का वीडियो वायरल।

औरैया में बच्चे को बांधकर जमकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

औरैया, अमृत विचार। फफूंद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मेडिकल स्टोर में सफाई के दौरान रुपए गायब होने पर सफाई करने वाले बच्चे को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने पिता फफूंद के ताहरपुर निवासी के साथ उपचार कराने आए 10 वर्षीय बच्चे ने आपबीती सुनाई। बच्चे ने बताया कि वह फफूंद स्थित एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। बुधवार दोपहर वह स्कूल से लौटकर मोहल्ले के एक बच्चे की साइकिल लेकर चलाने निकला। इसी दौरान बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर दुकानमालिक ने सफाई करने के लिए कहा।

बताया कि आरोपी पहले भी सफाई कराने के बदले 20 रुपए, देता था। इसके चलते पीड़ित ने सफाई कर दी। दुकान में टेबल पर रखे नौ सौ रुपए मिले तो दुकानदार को दे दिए। गुरुवार दोपहर को पीड़ित को दो युवकों ने आकर बताया कि बाजार में पीड़ित का भाई बुला रहा है। इस पर पीड़ित आरोपियों के साथ चला गया।

बाजार में एक मेडिकल स्टोर के पास पांच आरोपियों ने पीड़ित को मेडिकल स्टोर से 25 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। घर पर पिता के नाराज होने के डर से पीड़ित ने घर पर घटना की कोई जानकारी नहीं दी। पिता अमित ने बताया कि पांच आरोपियों ने पीड़ित को मेडिकल स्टोर से 25 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए रस्सी से बांधकर जमकर पीटा।

घर पर पिता के नाराज होने के डर से पीड़ित ने घर पर घटना की कोई जानकारी दी। पिता अमित ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग चार बजे बेटे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी मिली। पीड़ित का पिता दिबियापुर स्थित एक महारत्न कंपनी की आवासीय कॉलोनी में सफाई कर्मी का काम करता है।

इधर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपी और पीड़ित के दो अलग अलग संप्रदायों का होने के कारण पुलिस ने एस सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इन घटना के संबंध में पीड़ित का मे डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि घटना के आरोपी मो. तारिक, अतुल राठौर, खलील व अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Anandeshwar Corridor: पहला चरण का काम पूरा, अब दीपावली बाद दूसरा होगा शुरू, सेल्फी प्वाइंट समेत कई कार्य होंगे

 

संबंधित समाचार