America: मेन में बर्फ की मोटाई नाप रहे व्यक्ति की डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मिलिनकेट। अमेरिका के मेन क्षेत्र में एक झील पर जमी बर्फ की मोटाई का पता लगा रहे एक व्यक्ति की बर्फीले पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि मिलफोर्ड के रहने वाले वाल्टर डेमन्स (62) क्वैकिश झील में मछली पकड़ने की तैयारी के तहत बर्फ की मोटाई पता करने के लिए अपने एक मित्र के साथ छेद कर रहे थे।

 उन्होंने बताया कि इसी दौरान बर्फ टूटने की आवाज आई और दोनों बर्फीले पानी में गिर गए। यह हादसा टी3 इंडियन टाउनशिप परचेज में झील के किनारे से लगभग 66 मीटर दूर ठंडे पानी में हुआ।

 यह मिलिनोकेट से लगभग 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। उन्होंने बताया कि डेमन्स का दोस्त सतह पर आ गया और उसने 911 पर फोन करके सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसका उपचार किया गया जबकि डेमन्स का शव एक घंटे बाद ब्राउनविले अग्निशमन विभाग ने निकाला।

ये भी पढ़ें:- 'PM मोदी रूस-भारत के संबंधों के मुख्य गारंटर', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

संबंधित समाचार