Kanpur News: कार ने स्कूटी में मारी टक्कर… युवक वाहन समेत नाले में गिरा, इलाकाई लोगों ने लगाए ये गंभीर आरोप
कानपुर में कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
कानपुर में कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें युवक वाहन समेत नाले में गिर पड़ा। कानपुर में कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के खुले नाले लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। ऐसा ही एक हादसा रविवार को बर्रा-2 में हुआ। यहां कार सवार की टक्कर से स्कूटी सवार गाड़ी लेकर खुले नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों और राहगीर ने बड़ी मुश्किल से युवक को बाहर निकाला। इस दौरान उसका लैपटॉप व कीमती समान भी नाले में गिर गया।
स्कूटी सवार दुर्गेश शर्मा को बर्रा 2 भोलेश्वर मंदिर पुलिया पर कार नंबर यूपी78 बीएम 3444 ने टक्कर मार दी। जिससे वो स्कूटी समेत नाले में गिर गए। राहगीरों और क्षेत्रीय लोगो ने उन्हें किसी प्रकार बाहर निकाला।
लोगों ने बताया कि यह पुलिया काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, जिसके चलते पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षद को इसकी सूचना दी जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है ।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: रीता डे और अर्चना के विवाद पर होगी चर्चा, ऑडियो बम मामले में सुनी जाएगी दोनों की सफाई
