महिला क्रिकेट की प्रगति 2019 के बाद पुरुष क्रिकेट से अधिक हुई : सौरव गांगुली

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरुष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है। गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा,  भारत में 2019 के बाद से महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है। पुरूष क्रिकेट से भी अधिक। पुरूष क्रिकेट हमेशा से अच्छी स्थिति में था। उन्होंने कहा, महिला क्रिकेट ने जहां से यहां तक का सफर तय किया है, वह काबिले तारीफ है। एशिया कप जीतना , विश्व कप में प्रदर्शन और राष्ट्रमंडल खेल में उपविजेता रहना।

उन्होंने कहा, हरमनप्रीत , स्मृति, रिचा, जेमिमा, शेफाली , सभी की प्रगति प्रभावी रही है।  गांगुली ने कहा, जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया तो लगा कि अगली तेज गेंदबाज कहां से आयेगी लेकिन पिछले तीन साल में रेणुका ठाकुर आई। महिला क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छी बात रही।

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक गांगुली ने कहा कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीमों द्वारा चुने जाने से उन्हें काफी अच्छा लगा। 

ये भी पढ़ें : IND vs SA T20 Series : टी20 विश्व कप से पहले युवाओं को आजमाने के लिए सिर्फ पांच मैच बाकी

संबंधित समाचार