हरदोई: बालू लदा ओवर लोड ट्रक पलटने से जमींदोज हुआ मकान, बाल-बाल बचे घर में सो रहे लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। बालू का ओवर लोड ट्रक एक मकान के ऊपर जा पलटा, जिससे मकान का बाहरी हिस्सा जमींदोज हो गया। उस मकान में रह रहे लोग अंदर के हिस्से में सो रहे थे, इस वजह से वे सब के सब बाल-बाल बच गए। रविवार की आधी रात को हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर कोतवाली देहात की नेक्सरा कालोनी के बगल में मोहम्मद पुर मजरा कोर्रिया गांव है। रविवार की आधी रात को गांव निवासी अली हसन और उसके परिवार के लोग मकान के अंदर के हिस्से में सो रहे थे। उसी बीच आधी रात को करीब 12 बजे बालू लदा ट्रक उधर से निकला, ट्रक ओवर लोड होने की वजह से अली हसन के मकान के बाहरी हिस्से पर पलट गया, जिससे बाहरी हिस्सा ज़मींदोज़ हो गया। 

हादसा होने की आवाज सुनकर अली हसन और उसके आस-पड़ोस के लोगों की नींद टूट गई। बाहर देखा तो ट्रक मकान के ऊपर पलटा हुआ पड़ा था। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। लोगों का कहना है कि अगर अली हसन के घर वाले बाहरी हिस्से में सो रहे होते तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में महादेवा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

संबंधित समाचार