कासगंज: मतदान हमारा अधिकार इससे वंचित रहना हमारी भूल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम फतेहपुर के एसजीबीएम इंटर कॉलेज में हुआ

कासगंज, अमृत विचार: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर सोमवार को स्वीप के अंतर्गत सिढ़पुरा के एसजीबीएम इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए। रैली निकाली गई, रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मतदाताओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे उप जिलाधिकारी पटियाली कुलदीप कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकार पुलिस पटेल दीप कुमार पंत तथा जिला प्रभारी स्वीप एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को  मतदान का  महत्व  बताते हुए मतदान की शपथ दिलाई।

उप जिलाधिकारी पटियाली कुलदीप कुमार ने फार्म 6, 7,8 के बारे में जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य बताया कि मतदताओं को जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं स्वयं जागरूक होकर और परिजन तथा आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिला प्रभारी स्वीप ने बताया कि जनपद में जेंडर रेशों एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य स्वीप कैलेंडर के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सह समन्वयक अभिषेक पांडे द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया।प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर समन्वयक जिला विज्ञान कल्ब  डॉ जयंत कुमार गुप्ता, सहसमन्वयक अभिषेक पांडे, वीरेंद्र कुमार गिरी, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, तरुण पांडे, जय शंकर दुबे , मनीष कुमार, मयंक गुप्ता, श्वेता सेंगर, किरन गंगवार, विभा मिश्रा मनमोहन गुप्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अंतिम सांसे ले रहा गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट, लगाया गया था 2020 में 

संबंधित समाचार