कासगंज: अंतिम सांसे ले रहा गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट, लगाया गया था 2020 में 

कासगंज: अंतिम सांसे ले रहा गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट, लगाया गया था 2020 में 

कासगंज,अमृत विचार : भले ही कोरोना का संकट टल गया हो, लेकिन सर्दी के मौसम में सांस रोगियों की समस्या बढ़ी हुई है। ऐसे में सांस रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत है। बात संसाधनों की करें तो जिम्मेदारों की अनदेखी से बदहाली हो गई है। गंजडुंडवारा का ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़ा हुआ है। यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो रही। यदि सांस रोगियों समस्या बढ़ी तो यह प्लांट सिर्फ दिखावा साबित होगा।  

वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के तमाम मरीज ऑक्सीजन के अभाव में दुनिया से विदा ले गए। उस समय शासन ने जिले में दो ऑक्सीनज प्लांट लगाए। जिनमें से एक प्लांट गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया। जबकि दूसरा प्लांट जिला अस्पताल में लगा था। जिसका उद्देश्य था कि अब ऑक्सीनज के अभाव में कोई जान नहीं जाएगी, लेकिन अब बदलते मौसम में सांस रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत दिखाई दे रही है। जब गंजडुंडवारा के स्वास्थ्य केंद्र पर लगे ऑक्सीजन प्लांट की हकीकत जानी गई तो सामने आया कि यह प्लांट अनदेखी और रख-रखाव के अभाव में अंतिम सांसे ले रहा ह और ऑक्सीजन की आपूर्ति कर पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में आधी अधूरी तैयारी विपत्ति में स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर तो फुलाएगी साथ ही रोगियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट सुचारु से चल रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अतिशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट की सर्विस कराकर उसे चालू हालत में लाना चाहिए। जिससे आपत्तिकाल में रोगियों को जीवन दान दिया जा सके। - अमित गुप्ता, नगर चेयरमैन व्यापार मंडल 

कोरोना काल में सैकड़ों जान सिर्फ इसलिए चली गई थी कि रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाई थी। अब जब जिले में प्लांट लगा है तो वह खराब पड़ा है। यह चिंता का विषय है। - ओमकुमार बैस, समाजसेवी 

प्लांट की सर्विस को साइरस कंपनी को भेजे हुए प्रस्ताव को अप्रूवल मिल चुका है। जल्द ही सर्विस हो जाएगी और प्लांट चालू हो जाएगा - मुकेश कुमार,  सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र अक्षीक्षक,गंजडुंडवारा

संज्ञान में आया कि गंजडुंडवारा का ऑक्सीजन प्लांट कार्य नहीं कर रहा है। टीम भेजकर पूरी जानकारी करा रहे हैं। जरूरत के आधार पर ऑक्सजीन प्लांट की सर्विस कराई जाएगी। संबंधित संस्था से बात करेंगे। - डा. राजीव कुमार अग्रवाल, सीएमओ

ये भी पढ़ें - कासगंज: बोर्ड परीक्षा- आवेदनों की त्रुटियां सही कराने का कल है अंतिम मौका