कानपुर: यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे युवक का सिर कुचला, कांच के टुकड़े से रेता गला, तीन गिरफ्तार, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कानपुर। नशे में हाथ देने पर ई रिक्शा न रोकने पर चालक को गाली देना और उसके वापस आने पर थप्पड़ मार देना यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे युवक को भारी पड़ गया। शराब के नशे में ई रिक्शा चालक और उसके दो दोस्तों ने युवक को रिक्शे में खींच लिया। इसके बाद बेहताशा मारापीटा। 

Untitled-24 copy

तीनों आरोपी युवक को गंगाबैराज मुख्य सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे रैंप से ले गए और इसके बाद वहां एटा से पूर्व सपा विधायक के सील फार्म हाउस के बाहर पड़े ईंट पत्थरों और पाने से कूचने के बाद रिक्शा का बैक व्यू मिरर तोड़कर उसका गला काट दिया। 

Untitled-21 copy

देर रात हत्यारोपियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चीख पुकार सुन फार्म हाउस के चौकीदार ने चौकी पुलिस को सूचना की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से भागे दो अन्य हत्यारोपियों को भी छह घंटे में गि्रफ्तार कर लिया। तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

जिला कन्नौज के थाना ठठिया गांव सिमरिया निवासी शिवपाल सिंह यादव खेती किसान करते हैं। उनके परिवार में पत्नी गुड्डी और दो बेटे 20 वर्षीय शिवम सिंह यादव और 24 वर्षीय प्रदीप सिंह यादव था। प्रदीप वर्तमान में नवाबगंज थानाक्षेत्र के लल्लनपुरवा में कांग्रेस से पूर्व सभासद मदीना बेगम के घर पर करीब छह माह से किराए पर रह रहा था। 

वह बीएससी पास करने के बाद यूपीएसएससी की तैयारी कर रहा था। जबकि छोटा बेटा शिवम प्रयागराज से वकालत की पढ़ाई कर रहा है। पिता ने बताया कि प्रदीप दीपावली पर घर गया था। सोमवार सुबह नौ बजे उन्हें बेटे की हत्या की जानकारी मिलने पर वे सभी कानपुर पहुंचे, तो शव पोस्टमार्टम हाउस में था। 

एसीपी कर्नलगंज अकमल खां ने बताया कि प्रदीप देर रात चिड़ियाघर रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान जिला औरैया के थाना बेला ग्राम सिरयावा हाल पता अमरूद मंडी निवासी सूरज दिवाकर अपना ई-रिक्शा लेकर अपने दो दोस्तों जिला हरदोई थाना कासिमपुर ग्राम सरैहरी हाल पता अमरूद मंडी निवासी अंकुल सैनी व आजाद नगर मौनी घाट निवासी ललित निषाद को लेकर जा रहा था।

एसीपी ने बताया कि प्रदीप ने हाथ देकर ई-रिक्शा को रुकने का इशारा किया तो सूरज दिवाकर ने ई-रिक्शा नहीं रोका। इस पर प्रदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। सन्नाटे की वजह से सूरज और उसके साथियों ने गाली सुनते ही गाड़ी मोड़ ली। ई-रिक्शा रुकताकर इसी दौरान प्रदीप ने गाली देते हुए सूरज के थप्पड़ मार दिया। जिससे नशे में धुत तीनों प्रदीप पर टूट पड़े। 

एसपी के अनुसार इसी दौरान प्रदीप ने इलाके के दबंग देवा का नाम बताया। जो हत्यारोपी ललित निषाद का विरोधी था। इस पर वह लोग और तिलमिला गए। तीनों ने उसे जमकर रिक्शे में मारापीटा। इसके बाद गंगाबैराज मार्ग पर मैनावती मार्ग जाने वाले मार्ग पर बाएं हाथ 50 मीटर नीचे स्थित एटा के सपा पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के सील फार्म हाउस के गेट पर ले जाकर रिक्शे से उतारकर ईंट पत्थरों से जमकर वार किया। इसके बाद मरणासन्न स्थिति में ई-रिक्शे के व्यू मिरर को तोड़कर कांच से गहरा गला काट नृशंस हत्या कर दी। 

सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से एक आरोपी तुरंत पकड़ा गया

पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के फार्म हाउस की देखरेख कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से हत्याकांड का खुलासा घंटों में हो गया। जिला एटा के थाना अलीगंज ग्राम ढिवैया अखत्यारपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड रामानन्द सिंह ने वारदात के दौरान मची चीख पुकार सुन तुरंत डायल 112 को दी। 

लेकिन कॉल न लगने पर उसने चौकी पुलिस के एक सिपाही को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्ना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यहां फार्म हाउस के पीछे वारदात को अंजाम को देकर भाग रहे एक हत्यारोपी सूरज को नशे की हालत में दबोच लिया। 

इसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार, डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी अकमल खां मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए गए। कुछ देर बाद फोर्स ने बिठूर रोड और बैराज के आस पास के कैमरे चेक किए। सूरज दिवाकर की निशानदेही पर अंकुर सैनी और ललित निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया। 

बेंजाडीन टेस्ट में हाथ में दिखे रक्त कण

एसीपी कर्नलगंज अकमल खां ने बताया कि तीनों के खून से सने कपड़े भी बरामद हुए हैं। बेंजाडीन टेस्ट में भी तीनों के हाथ में रक्त कण मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने हत्यारोपियों के कपड़े भी सील कर दिए हैं। घटनास्थल से खून के सैंपल और प्रदीप की शव से सैंपल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर हत्यारोपियों को सजा दिलाई जाएगी। 

गैंगस्टर एक्ट के केस में कोर्ट के आदेश पर सीज है फार्म हाउस

वहीं पुलिस ने घटनास्थल फार्म हाउस के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि फार्म हाउस एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव का है। उनके खिलाफ एटा में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद उनकी प्रापर्टी सीज करने का कोर्ट ने आदेश दिया था। इसी प्रक्रिया में गेस्ट हाउस सीज किया जा चुका है। चूंकि गेस्ट हाउस में लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थी, इसी वजह से एसडीएम के आदेश पर यहां चौकीदार रामानंद को रखा गया था।

ई-रिक्शा की गद्दी खून से सनी मिली

पुलिस ने हत्यारोपियो के पास से ई-रिक्शा बरामद कर थाने में खड़ा करा दिया था। पुलिस को उसकी पीछे की गद्दी खून से सनी मिली। इससे यह अंदाजा लगाया गया है कि रिक्शे में ही उसे रिक्शा में रखे पाने से मारपीट कर बेदम कर दिया गया था। इसके बाद बैराज ले जाकर मौत का रोंगटे खड़े करने वाला खेल खेला गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल जब्त कर लिया है। 

20 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया

नवाबगंज पुलिस को घटना का अनावरण व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने घोषित किया। साथ ही साथ प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए जाने के लिए अनुमोदन करने का भी आश्वासन दिया गया।

रविवार रात दो बजे के आस पास वारदात हुई थी। तीन बजे जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने सात बजे पहले और उसके एक-दो घंटे में दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
                                                                                      -अकमल खां, एसीपी कर्नलगंज

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची पर नहीं लगी मुहर, अधिकारियों की लापरवाही से आ सकती हैं यह दिक्कतें!

संबंधित समाचार