लखनऊ: यूपी सरकार के इस कदम से सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रोजगार मेला: रोजगार देने पहुंचीं 48 कंपनियों ने 503 युवाओं का किया चयन, चयनित युवाओं को 40 हजार तक वेतन का ऑफर

अमृत विचार। राजकीय आईटीआई कॉलेज, अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेला में देश भर से आईं 48 कंपनियों ने 503 युवाओं का चयन किया। रोजगार पाने वाले युवा खुश दिखे, जिन्हें अधिकतम 40 हजार रुपए वेतन समेत कई सुविधाएं भी ऑफर की गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है। राजकीय आईटीआई कॉलेज, अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय सेवा योजन के सहायक निदेशक एमए खां ने किया।

बताया कि रोजगार मेले में आमंत्रित गई कुल 48 कंपनियों में कुल 503 अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार, फ्री कैंटीन व फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिए गए।

उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित रह गए अभ्यर्थी 21 दिसंबर को होने वाले रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु और प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह व कामराज वर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण सड़क हादसा: ट्राली में पीछे से घुसी कार, हेड कांस्टेबल समेत तीन की मौत

संबंधित समाचार