कासगंज: 25 हजार के इनामी अपराधी को लगी पुलिस की गोली
कासगंज, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट का वांछित एवं 25 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद हुए है। एएसपी ने घटना का स्थल का निरीक्षण किया है। उपचार के बाद अपराधी को न्यायालय में पेश किया है।
सहावर थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी को सूचना मिली कि एक संदिग्ध गुड़गुड़ी तिराहे की ओर से सहावर की ओर जा रहा है जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर उपनिरीक्षक भूदेव सिंह, किशन सिंह की टीम के साथ थाना प्रभारी ने घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच देर रात बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया।
टॉर्च दिखाकर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की और फिर पुलिस की गोली युवक के पैर में जा गिरी। जिससे वह गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसकी पहचान अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव फगोता निवासी सुनील यादव के रूप में हुई।
यह गैंगस्ट का वांछिता आरोपी है और इस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने अपराधी को हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, बाइक बरामद हुई है। एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ अजीत चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सहवर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गुजर रहा है। इस पर थाना प्रभारी एवं एसओजी टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में उसके बाएं पैर में गोली लगी है।
ये भी पढे़ं- कासगंज डिपो को परिवहन निगम ने दी दो बसों की सौगात, बीएस-6 बसें डिपो को मिली
