शाहजहांपुर: ट्रक की चपेट में आने से पूर्व मंत्री के साले की मौत, ट्रक में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बाइक ट्रक में फंसकर एक किमी तक घिसटती चली गई, निकली चिंगारी, गंगसरा आयुर्वेदिक अस्पताल से वार्ड व्याय की ड्यूटी के लिए निकला था घर से

शाहजहांपुर, निगोही,अमृत विचार: निगोही-पुवायां रोड पर मंगलवार तड़के गनपतपुर के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा के साले की मौत हो गई। चालक इतनी तेजी में था कि ट्रक के नीचे फंसी बाइक को लेकर एक किलोमीटर तक दौड़ा ले गया, जिससे निकली चिंगारी के बाद ट्रक में आग लग गई। इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक हेल्पर फरार हो गए।

आग की लपटों के बीच घिरे ट्रक की वजह से रोड पर जाम लग गया। दमकल यूनिट ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। निगोही क्षेत्र के गांव उदरिया निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा पुवायां के गांव गंगासरा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वार्ड व्याय के पद पर तैनात थे।

रोज की तरह ओमप्रकाश घर से सुबह करीब आठ बजे बाइक से अस्पताल ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान निगोही थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव के पास पुवायां की ओर से आ रहे ट्रक और उनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बाइक ट्रक के पहिए में बाइक फंसी रह गई, जो ट्रक के साथ करीब एक किलोमीटर आगे तक रगड़ती चली गई, जिससे निकली चिंगारी से ट्रक के तेल टैंक में आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक में आग फैल गई।

इस दौरान चालक और हेल्पर भाग निकले। ट्रक में खली भरी थी। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। दोनो तरफ के वाहन वहीं रोक दिए गए। दमकल यूनिट ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक गया। पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। उसकी पहचान पास में मिले मोबाइल के जरिये हुई।

जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते निगोही सीएचसी पहुंच गए। घटना के बाद से मृतक की पत्नी ताराबती, मां सत्यभामा, बेटी दीपा वर्मा (18), बेटा सौरभ (15) का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। ट्रक में आग इतनी तेज थी कि दमकल यूनिट को बुलाना पड़ा।

घटना में बाइक सवार ओमप्रकाश की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निगोही

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत

संबंधित समाचार