रामपुर: आजम खां को बड़ा झटका मशीन प्रकरण में स्थायी जमानत खारिज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की रोड क्लीनर मशीन हुई थी बरामद, पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत भी हो चुकी खारिज

रामपुर, अमृत विचार। जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर नगर पालिका की रोड क्लीनर मशीन बरामद हुई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। मंगलवार को आजम खां को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पिता-पुत्र की स्थाई जमानत को भी खारिज कर दिया है।

बताते चलें कि सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार की निशानदेही पर पुलिस ने साल 2022 सितंबर में जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर नगर पालिका की रोड क्लीनर मशीन बरामद की थी। यह मशीन यूनिवर्सिटी कैंपस में दबाई गई थी। इस मामले में भाजपा नेता बाकर अली खां की ओर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, अनवार व सालिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अग्रिम जमानत के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके बाद स्थायी जमानत के लिए आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पिता-पुत्र की स्थाई जमानत को खारिज कर दिया है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि मशीन प्रकरण में स्थायी जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : 13,000 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 16 करोड़ रुपये बकाया

संबंधित समाचार