बरेली: केंद्र के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर- शहाबुद्दीन रजवी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के निर्णय पर अंतिम मुहर लगा दी है। लिहाजा वह इस फैसले का स्वागत करते हैं।

भारत सरकार को चाहिए कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए योजना बनाएं और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। मौलाना ने कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अंग है। इसको भारत से कोई भी ताकत अलग नहीं कर सकती हैं। अभी चंद सालों में कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगी है। इससे पहले रोजाना आतंकवादी घटनाएं हुआ करती थीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिपं सदस्य के साथ मिलकर उद्यमी बना रहे थे अवैध कॉलोनी, बीडीए ने चलाया बुलडोजर

संबंधित समाचार