Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'रगड़ रगड़' रिलीज
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना रगड़ रगड़ रिलीज हो गया है। ‘रगड़ रगड़’ गाना को जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया, जिसके सीएमडी बद्रीनाथ झा हैं।गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना ‘रगड़ रगड़’ बेहद खूबसूरत है। गाने का ट्रीटमेंट इतना अच्छा है कि यह लोगों का दिल खुश कर देगा।
https://www.instagram.com/p/C0vflneI9UB/
इस गाने को आधुनिक तकनीक के साथ मेक किया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण है। इस गाने को करने में हम सबों को बेहद मजा आया. ऐसे गानों से भोजपुरी म्यूजिक जगत का ग्राप तेजी बढ़ रहा है। बद्रीनाथ झा ने कहा कि मैंने हमेशा क्वालिटी गानों को तरजीह दी है और इस चैनल के साथ शुरुआत भी हम अपने अंदाज में कर रहे हैं।
अभी आने वाले दिनों में एक से बढ़ कर एक गाना इस चैनल से रिलीज करेंगे। उसकी एक झलक कल्लू के इस गाने में देखिए। मैं भोजपुरी के दर्शकों को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊंगा। गाना ‘रगड़ रगड़’ में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सपना चौहान नज़र आ रही हैं। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं और संगीतकार रौशन सिंह हैं।कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस हैं।
ये भी पढ़ें:- Smita Patil Birth Anniversary : स्मिता पाटिल ने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच बनाई खास पहचान, जानें उनसे जुड़ी बातें
