रुद्रपुर: फिर सक्रिय हुआ झपटमार गैंग...महिला का पर्स छीना, दो आईफोन और 10 हजार ले उड़े

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में बाइक चोरी की घटना के बाद अब झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो चुका है। घटना को अंजाम देते हुए स्कूटी सवार दो युवकों ने बाइक सवार महिला का पर्स छीना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आनंद खेड़ा दिनेशपुर की रहने वाली रीना ओझा ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे अपने चाचा के बेटे के साथ बाइक पर बैठकर रुद्रपुर से घर जा रही थी। अचानक ओवरब्रिज तेल मिल के समीप स्कूटी सवार दो युवक आए और पलक झपकते ही हाथ में पकड़ा पर्स छीन कर फरार हो गए। जब तक वे कुछ समझ पाती तब तक स्कूटी सवार आंखों से ओझल हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि पर्स में दो स्मार्ट फोन और दस हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी। सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार पर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और फुटेज मिलने के बाद झपट्टा मार स्कूटी सवारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार