संसद सुरक्षा चूक : 15 साल से लखनऊ में रहता है परिवार, आरोपी सागर के परिजनों ने कही ये बात
लखनऊ, अमृत विचार। दिल्ली स्थित संसद पर हमले की बरसी के दिन ही एक बार फिर सुरक्षा में चूक हुई है। दो लोग लोकसभा में घुस गये और सदन के भीतर पहुंच गये। वहीं दो लोग बाहर थे। चारों आरोपितों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। जांच पड़ताल में संसद में हुई सुरक्षा चूक का यूपी कनेक्शन सामने आया है। आईबी इस मामले में पूछताछ कर रही है।
चारो आरोपियों में से एक आरोपी लखनऊ का है। पुलिस को आरोपी के पास से एक आधार कार्ड मिला है। जिसमें उसका नाम सागर शर्मा लिखा हुआ है। आधारकार्ड पर लखनऊ के आलमबाग का पता लिखा हुआ है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक युवक हाथ में कलर स्मोक बम लेकर दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में सांसदों की बैठने की जगह पर पहुंच गया। वहीं इस युवक की पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है। दरअसल, सुरक्षा टीमों ने युवक की गिरफ्तारी के बाद उसका आधार कार्ड बरामद किया है। आधार कार्ड के मुताबिक, सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग के रामनगर का रहने वाला है।
लखनऊ में सागर की मां ने बताया है कि सागर घर से दो दिन पहले ही घर से गया है। बता रहा था दिल्ली में दोस्तों के साथ कुछ काम है। वहीं बहन ने बताया कि सागर घर ये यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली में किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सागर आलमबाग के रामपुर में करीब 15 साल से अपनी मां बाप और बहन के साथ रह रहा है और वह बैटरी रिक्शा चलाता है। जिस मकान में सागर का परिवार रहता है वो किराए का मकान है। वहीं सागर के पिता कारपेंटर का काम करते हैं। इसके अलावा पड़ोसियों ने बताया कि सागर एक अच्छा लड़का है और उसका किसी से कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं था।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : संसद की सुरक्षा में चूक का यूपी कनेक्शन आया सामने, एजेंसी कर रही पूछताछ
